Sunday, 20 November 2016

रुस्तम २ - हिंदी में

पृष्टभूमि

रुस्तम २ की पहली उड़ान का विडियो


  • तपस २०१ !! मिलिट्री ड्रोन

  • पूर्व में इसका नाम रुस्तम II  रखा गया था जो की एक अँगरेज़ योद्धा का नाम है! यह एक मानव रहित मध्यम ऊंचाई लांग धीरज मानवरहित लड़ाकू हवाई विमान  है !


  • इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग ने बनाया है, यह भारतीय थल, वायु और जल सेना को सेवाएं देने के लिए बनाया है !


  • यह NAL LCRA  लाइट कनार्ड (अफवाह) अनुसंधान विमान से प्रेरित है जिसे १९८० में टीम लीडर रुस्तम दामनिया के नेतृत्व में बनाया गया था !


प्रौद्योगिकी और भूमिकाये


  • इसे मध्यम ऊंचाई, लंबे समय तक हवा में रहने वाली मानव रहित विमान प्रणाली कहा जाता है !
  • रुस्तम २ एक ऐसा मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन है जो की अमेरिका के प्रिडेटर ड्रोन्स के नक़्शे कदम पर बना है !
  • यह विमान खुफिया जानकारी, निगरानी रखने और टोही करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में तीनो सेनाओ की मदद करेगा !
  • रुस्तम २ ने अपनी पहेली उड़ान १६ नवम्बर २०१६ को बंगलोरे से २०० KM  दूर चल्लकेरे से  सफलता पूर्वक भरी !
  • इसके पंखो का अनुपात २० मीटर का है और यह हवा में ३० घंटो तक रह सकता है !
  • इसमें लगी एयरफ्रेम, लैंडिंग गियर, उड़ान नियंत्रण और हवाई जहाज उप-प्रणालियों जैसी महत्वपूर्ण प्रणालियां भारत में निर्मित है !
  • रुस्तम २ सत्यापन परिक्षण से गुजरने से पहले अभी और डिजाइन मानकों मान्य परीक्षणों से गुजरेगा !

कार्य निष्पादन और विवरण

अधिकतम गति
225 Km/hr
पेलोड
350 Kg
लंबाई
9.5 m
पंख
20.6 m
खाली वजन
1800 Kg
रेंज रिले संचार
350 Km
फेरी रेंज
1000 Km
सर्विस ऊंचाई 
35000 ft


स्पष्टीकरण

  • यह तथ्य है की रुस्तम २ ने अपनी पहेली उड़ान सफलता पूर्वक भरी है परंतु अभी इसे कही सरे परीक्षणों से गुजरना होगा इसका सेनाओ के लिए पूर्ण तरह सेवाएं देने में अभी एक साल का और समय लगेगा !
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग ने १० ऐसे मानव रहित हवाई जहाज बनाने का फैसला लिया है !

No comments:

Post a Comment